BMW XM Car Price In India Mileage Color
Bmw xm car को देखकर अमीरो में मची खलबली , BMW ने इस बार अपने मास्टर स्ट्रोक कार को लॉन्च किया है जो भारतीय बाजार में छा रहा है , अपने पावर फुल इंजन और डिजाइनिंग , सेफ्टी के लिए जाने – जाना वाले इस कर का आज पूरा पर्दाफास करेंगे ।
BMW XM डिजाईन –
BMW XM कार के डिजाईन के बारे में बात करे तो इसमें आपको इसका अच्छा खासा लम्बाई – चौड़ाई देखने को मिलेगा और दरवाजे पर सिल्वर कलर का एक पट्टी देखने को मिलेगा और इसके सामने का जो लुक है ओ सलोप की तरह दिया गया है और पीछे में थोड़ा सा सलोप दिया गया है , इसके सामने में जो BMW ने जो डिजाईन किया है ओ बहुत ही अमेजिंग लुक प्रदान करता है । BMW एक लक्ज़री कार है , जब यहाँ रोड पर चलता है तब देखने वालो का ताता लग जाता है , इसके जो लाइट है ओ हाई क्वालिटी के होते हाई जो रात में अमेजिंग तरह से जलते है।
BMW XM इंजन –
BMW XM कार के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 4395cc का इंजन होता है , जो 5400 – 7200 के आरपीएम पर 643.69 bhp का अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है , और इसका पिकअप पावर 8nm – 1600-5000 के आरपीएम पर जनरेट करता है , इसमें 8 सिलिंडर होते है और 4 वाल्वस पर सिलिंडर होता है , इस कार में आपको 8 गेयर बॉक्स देखने को मिलेगा और ये माइल्ड हाइब्रिड होता है , और इसका ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक होता है । तो इस तरह से इस BMWXM कार का इंजन बनाया गया है ।
BMW XM फीचर –
BMW XM कार में आपको गजब के फीचर देखने को मिलेगा , इसमें आपको ड्राइवर एयर बैग मिल जाता है , जो आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखता है , पैसंजर एयर बैग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , पावर स्टेरिंग , AC , इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप बटन , इसी तरह से आपको इसके अनेक फीचर देखने को मिलेगा ।
BMW XM Interior –
BMW XM के इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको टैक्नोमेटेर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर , डिजिटल क्लॉक ,ओडोमीटर , और इसका सीट आपको लेदर का देखने को मिलेगा । इस तरह से ड्राइवर को इसका इंटीरियर दिखाई देता है ।
BMW XM सस्पेंशन और ब्रेक-
इस कार के ब्रेक्स के बारे में बात करे तो फ्रंट और बैक में आपको VENTILATED DISC ब्रेक देखने की मिलेंगे , और इस कार का सस्पेंशन के बारे में बताये तो इसमें adaptive m और बैक में भी adaptive m शाकप देखने को मिलेगा ।
BMW XM माइलेज और कैपेसिटी –
BMW XM CAR MILEAGE के बारे में बात करे तो यहाँ कार एक लीटर पेट्रोल में 61.9 किलोमीटर का ओवरएज देता है , और इसका टॉप स्पीड 270 किलोमीटर हॉवर है । यह कार 7 सीटर होता है और इसमें 5 डोर्स होते है जो गजप के दिखाई देते हैं ।
BMW XM कलर और वैरिएंट –
BMW XM कार में आपको 6 कलर देखने को मिलेगा , और इस कार में आपको 1 ही वैरिएंट देखनरे को मिलेगा ।
BMW XM EMI प्लान –
अगर आप इस कार को अपना बनाना चाहते है तो इस कार का ऑन रोड प्राइस 29,76,6,330 रुपय है , यह प्राइस दिल्ली का है आप अपने नजदीकी शोरूम में इसका प्राइस पता कर सकते है , आपको इसका डाउन पेमेंट 29,77,000 रुपय देना होगा , बाकि का पैसा 5,66,561 रुपय महीने के निश्चित तारीख में EMI पटाना है जो 5 साल का होगा इसमें आपका ब्याज 9.8% का होगा ।
BMW XM rival –
BMW XM का मुकाबला भारतीय बाजार में LEXUS LC H500 और BMW M8 से होता है जो बहुत पावर फुल कार है ।