TECHDEXNET

Royal Enfield Classic 350, धूम मचा रहा है भारतीय बाजार में ले जाइये मात्र इतनी कीमत में ।

Introduction –

Royal enfield classic 350 एक ऐसी मोटरसाईकिल है जिसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है , यहाँ बाइक अपने पॉवरफुल इंजन और हाई प्रोफोमान्स के लिए काफी प्रसिद्ध है , आज इस बाइक का फुल जानकारी दूंगा तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना ।

Royal Enfield Classic 350 Price –

इस बाइक के प्राइस के बारे में बात करे तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 1,93,080 रुपय है और इसका ऑन रोड प्राइस 2,12,097 रुपय है , यह प्राइस राजनाँदगाँव का है आप अपने नजदीकी शहरme जाकर इसका प्राइस पता कर सकते है

Royal Enfield classic 350

Royal Enfield Classic 350 Engine- रॉयल एनफील्ड के इस बाइक में आपको 349.34cc का इंजन मिलता है , जो 6100 के आरपीएम पर 20.21ps का अधिकतम शक्ति के साथ 4000 के आरपीएम पर 27nm का पिकअप पावर जनरेट करता है , रॉयल एनफील्ड के इस बाइक में 1 सिलिंडर और एयर आयल  कूल्ड होता है , इसके इंजन में वाल्व पर सिलिंडर 2 होता है और यहाँ बाइक सिर्फ सेल्फ स्टार्ट होता है , इसमें आपको 5 गेयर देखने को मिलेंगे । रॉयल एनफील्ड की यह मोटरसाईकिल BS6-2.0 होता है ।

Royal Enfield Classic 350 Feature-

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में आपको बेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमे आपको मिलते है इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो डिजिटल होता है , नेविगेशन , USB चार्जिंग पोर्ट जिससे आप अपने मोबाईल फोन्स को चार्ज कर सकते है , इसके अलावा स्पीडोमीटर जो स्पीड को बताता है , ट्रिपमीटर , ओडोमीटर डिजिटल , घड़ी, पास स्विच ,  फ्यूल इंडिकेटर , सर्विस इंडिकेटर , और यह बाइक सिंगल सीटर होता है ।

Royal Enfield Classic 350 Variant and Color –

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में आपको 12 कलर देखने को मिलेंगे और यह बाइक आपको 6 वैरिएंट में मिल जायेगा । इसके दूसरे वैरिएंट का कीमत आपको अलग – अलग देखने को मिलेंगे ।

Royal Enfield Classic 350 Mileage and Capacity –

रॉयल एनफील्ड के इस बाइक का स्पीड 100 किलोमीटर पर घंटा है , इसके माइलेज के बारे में बात करे तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 41.55 किलोमीटर तय करता है , इस बाइक के टंकी में 13 लीटर  तक पेट्रोल भरा सकते है ।

Royal Enfield Classic 350 Dimensions –

रॉयल एनफील्ड के डाइमेंशन्स के बारे में बात करे तो इसका लम्बाई 2145mm होता है और चौड़ाई 785mm , हाइट 1090mm , ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm , व्हीलबेस 1390 mm , और इस बाइक का कार्ब वजन 195 कग। है ।`

Royal Enfield classic 350
Royal Enfield classic 350

Royal Enfield Classic 350 Electricals- 

रॉयल एनफील्ड के इस बाइक में आपको मुख्या रूप से हेडलाइट जो की सामने में होता है और टेल लाइट जो एक बल्ब होता है , इसके अलावा टर्न सिग्नल लैंप , इस तरह से आपको इस बाइक में इलेक्ट्रिकल्स देखने को मिलेंगे ।

Royal Enfield Classic 350 Tyer and brakes – 

टयर की बात करे तो इसमें आपको ट्यूबलेस टयर देखने को मिलेंगे जो की अच्छा खासा होता है । इस बाइक में डिस्क ब्रेक होता है आगे – पीछे दोनों तरफ जो इस बाइक को जबरदस्त तरीके से कण्ट्रोल करते है ।

Royal Enfield Classic 350 Suspension- 

यह एक एबीएस ड्यूल चैनल होता है । इस बाइक में आपको सामने की तरफ टेलीस्कोपिक 41mm फोर्क्स  130mm ट्रेवल शाकप और पीछे में ट्विन Tube इमल्शन शोके अब्सॉर्बर्स विथ 6- स्टेप अडजस्टेबले प्रीलोड होता है ।

Royal Enfield Classic 350 EMI plan – 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को अगर आप अपने घर ले जाना चाहते है तो आपको इसका डाउन पेमेंट 21,000 रुपय देना होगा , बाकि आपको 5814 रुपय हर महीने के निश्चित तारीख को EMI 3 साल  तक पटाना है और इसमें आपका ब्याज 6% का होगा , इसमें आपका टोटल ब्याज 18,207 रुपय और लोन अमाउंट 1,91,097 रुपय और टोटल रुपय 2,09,304 होगा ।

Royal Enfield Classic 350 rival – 

Royal Enfield Classic 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में हौंडा Cb350 और हौंडा प्रो केविन से होता है ।

यहाँ भीं पढ़े – आ गया सभी की पुंगी बजाने अपने कमाल के फीचर के साथ , हाई डिजाइनिंग लुक और पावर फुल इंजन के साथ अब मचाएगा भारतीय बाजार में अपना कहर खरीदिये मात्र –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top