Top Reasons to Choose The Honda Hness CB350, होंडा cb350 के फीचर्स को जानकर हो जाओगे हैरान, जानिए पूरा डिटेल्स
Top reason to choose the Honda CB 350:
होंडा के तरफ से आने वाले Honda Hness cb350 एक खतरनाक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसका इंजन भी आपको पावरफुल देखने को मिलेगा। इसलिए मैं आज की इस पोस्ट में होंडा की तरफ से आने वाले इस बाइक का फुल रिव्यू करूंगा।
Honda Hness CB350 price
cb350 में आपको 7 कलर और चार वेरिएंट में गाड़ी देखने को मिलेगा। Honda hness का एक्स शोरूम प्राइस मेरे शहर में 2,09,857 रुपए है,और इसका ऑन रोड प्राइस 2,36,765 रुपए है,आप अपने शहर में इस मोटरसाइकिल का प्राइस पता लगा सकते हैं।
Honda Hness CB350 engine
Honda hness में 348.36cc का इंजन होता है जिसमें फोर स्ट्रोक और यहां इंजन SI इंजन होता है। यहां इंजन 5,500 के आरपीएम पर 21.07ps का पावर जेनरेट करता है और 3000 आरपीएम पर 30 nm का टॉर्क जनरेट करता है, और इसके इंजन के साथ पांच गियर स्पीड जुड़ा हुआ होता है। इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए सिर्फ सेल्फ स्टार्ट दिया जाता है और इसमें मल्टी प्लेट वेट क्लच होता है ,और इसमें फ्यूल सप्लाई फ्यूल इंजेक्शन के माध्यम से होता है।
Honda hness CB350 features
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो एनालॉग एंड डिजिटल होता है, इसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर ,ओडोमीटर ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल ,बैटरी वोल्टेज मीटर, नेविगेशन एसिस्ट, नेवीगेशन ,फ्यूल इंडिकेटर , गेयर पोजीशन इंडिकेटर, साइट स्टैंड इंडिकेटर ,ड्यूल हॉर्न, स्प्लिट सीट, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर ,पैसेंजर फुट्रेस्ट ,समय देखने के लिए घड़ी ,हेडलाइट ,टेल लाइट ,टर्न सिग्नल, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल ,hazarad स्विच ,जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Honda Hness CB350 mileage
माइलेज के बारे में बात करें तो यहां मोटरसाइकिल सिटी में 45.8 किलोमीटर का एवरेज और हाईवे पर 42.17 किलोमीटर का एवरेज देता है। इसका फ्यूल कैपेसिटी 15 लीटर है और इसका टॉप स्पीड 125 किलोमीटर है।
Honda Hness CB350 dimension
Hness cb350 में आपको इसका लंबाई 2163 एमएम और चौड़ाई 789 एमएम ऊंचाई 1107 एमएम सैंडल हाइट 800 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 166 एमएम व्हील बेस 1441 एमएम और इस बाइक का वजन 181 किलोग्राम है।
Honda Hness CB350 ब्रेक
होंडा का यहां मोटरसाइकिल ABS ड्यूल चैनल के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग कार्य को करने के लिए आगे और पीछे में डिस्क ब्रेक दिया जाता है ,जो फ्रंट में 310एमएम का होता है और पीछे में 240 एमएम का होता है, जो बाइक को जबरदस्त तरीके से कंट्रोल करने में मददगार होता है।
Honda Hness CB350 tyer
Honda hness में ट्यूबलेस टायर होता है जो सड़क में अच्छा खासा ग्रिप बनाने में निपूर्ण होता है। सामने टायर का साइज 100/ 90 – 19 और पीछे टायर का साइज 130/70 – 18 होता है। इसका व्हील साइज
482 – 6 एमएम और पीछे का व्हील साइज 457 .2 एमएम और यह एलॉय व्हील होता है।
Honda Hness CB350 suspension
सस्पेंशन कार्य को करने के लिए होंडा ने इस मोटरसाइकिल में सामने के तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे में ट्विन हाइड्रोलिक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है।
Honda Hness CB350 EMI plan
होंडा की इस जबरदस्त मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए इसका डाउन पेमेंट ₹25,000 देना होगा और बाकी का लोन अमाउंट महीने के निश्चित तारीख को 4,973 रुपए का किस्त पटना होगा, जिसमें आपका ब्याज 6% का होगा और आपका समय 3 साल का रहेगा, इस प्रकार से आप इस मोटरसाइकिल को अपना बना सकते हैं।
Honda Hness CB350 rival
Honda hness cb350 का मुकाबला भारतीय बाजार में Jawa 42 Bobber से होता है और Royal Enfield Bullet 350 से होता है ।
Conclusion
मैं इस आर्टिकल के माध्यम से होंडा के तरफ से आने वाले Honda Hness CB350 का रिव्यू किया है, जिसमें मैंने बताया है कि आपको होंडा की इस मोटरसाइकिल में क्या-क्या फीचर्स और इंजन कैसा है और अन्य सभी के बारे में बताया है, जिसे जानकर आप इस बाइक को लेने का मन बना सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए आप मेरे कांटेक्ट पर जा सकते हैं या मुझे कमेंट कर सकते हैं।