Oben Rorr electric bike review, पेट्रोल डीजल पड़ रहा है महंगा , तो खरीदिए ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक , ले जाइए मात्र इतने डाउन पेमेंट पर
(Kamal janghel)
Oben Rorr electric bike डिजाइन
इस मोटरसाइकिल के डिजाइन के बारे में बात करें तो इसका लुक बहुत ही आक्रामक है। यहां एक स्पोर्ट्स बाइक के लोक में बनाया गया है इसके कलर कांबिनेशन काफी जबरदस्त हैं, आज के युवाओं का पसंद ऐसे ही बाइक होता है, इसका सीट बहुत ही स्लोप और टंकी बहुत बड़ा दिया गया है ,और पीछे का लुक मस्त उठा हुआ होता है और सामने में आपको जबरदस्त लाइटिंग के साथ जबरदस्त मस्त डिजाइन देखने को मिलता है, आज इस बाइक के बारे में पूरा बात करेंगे।
Oben Rorr electric bike स्पीड
Oben रोर बाइक के स्पीड के बारे में बात करें तो 13.41 hp का अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है, जिससे यहां मोटरसाइकिल 100 किलोमीटर प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ सकता है, इस मोटरसाइकिल के स्पीड को काम ज्यादा करने के लिए इसमें ईको मोड़ नॉरमल मोड दिया गया है जिसमें ईको मोड में 50 किलोमीटर और नॉर्मल मोड में 70 किलोमीटर और स्पोट्स मोड में 100 किलोमीटर का रेंज देता है।
Oben Rorr electric bike बैटरी
बैटरी पावर के बारे में बात करे तो Oben रोर में 4.4 kwh का बैटरी होता है, जो ईको मोड में ५० किलोमीटर और नॉर्मल मोड में ७० किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में १०० किलोमीटर का रेंज देता है।यह बैटरी धूल मिट्टी से सुरक्षित होता है। पानी बरसात में इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।इसका बैटरी २ घंटे में फूल चार्ज हो जाता है और इस बाइक को अपने घर के लाइन में चार्ज कर सकते है।
Oben Rorr electric फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है,जो स्पीड बैटरी कितना बचा है,राइडिंग मोड , रेंज कितना देता है । ओबेन रोर में आप स्मार्टफोन के माध्यम से ब्लूटूथ केनेक्टिविटी , वाईफाई, नेविगेशन जैसे फीचर्स को मोबाइल ऐप के माध्यम से कंट्रोल कर सकते है ।इसमें आपको डेडलाइट , टेल लाइट ,टर्न इंडिकेटर होता है , जो सुरक्षा लेवल को और भी बढ़ता है।
Oben Rorr electric bike ब्रेक्स
ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो होता है ,अगर आप सामने को दबाओगे तो दोनों चक्के में ब्रेक लगेगा जिससे गाड़ी तत्काल जगह पर खड़ा हो जाएगा मतलब कंट्रोल करने में बहुत ही आसान होता है,
Oben Rorr electric bike टायर
ओबेन रोर में ट्यूबलेस टायर होता है, जो इस मोटरसाइकिल के लुक को और बढ़ा देता है और बाइक को इंस्टेंट कंट्रोल करने में इन टायरों का बहुत ही भूमिका होता है, तो टायर के मामले में यहां बाइक बहुत ही जबरदस्त है।
Oben Rorr electric bike price
इस मोटरसाइकिल के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका एक शोरूम प्राइस दिल्ली में 1,54,898 है,अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी लोकेशन डीलरशिप पर जा सकते हैं ,और इस बाइक का एक फिक्स रेट प्राप्त कर सकते हैं पूछ सकते हैं। अलग-अलग शोरूम में आपको अलग-अलग प्राइस देखने को मिल सकता है।
Oben Rorr electric bike EMI plan
दिल्ली में इस मोटरसाइकिल का ऑन रोड प्राइस 1,54,898 है ,इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए ₹10000 का डाउन पेमेंट देना होगा जिसमें आपका बाकी का अमाउंट 1,44,898 लोन होगा, इसमें आपको इसका ब्याज 9.7% रुपए के दर से देना होगा जिसमें आपका 36 महीना का किस्त बनेगा जिसमें प्रति माह आपको ₹4,655 चुकाना होगा,टोटल आपको 1,64,580 रुपए देना होगा। इस प्रकार से इस मोटरसाइकिल को आप अपने घर ले जा सकते हैं
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में फुल डिटेल जानकारी दिया है, जिसे आप पढ़कर इस मोटरसाइकिल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,जो एक बाइक लेते समय होना चाहिए, जैसे कि इसका बैटरी कैसा है, कितने किलो वाट का है, ब्रेकिंग सिस्टम क्या है, क्या-क्या फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे इसका लुक कैसा है,टायर कैसा है।
Also read –Revolt RV400 Electric बाइक Review, क्या खास बात हैं इस मोटरसाइकिल में जानिये पूरा डीटेल्स