TVS Radeon: 68.6 kmpl के दमदार माइलेज के साथ TVS Radeon दे रहा है टक्कर HF Delax को जानिए इसके दमदार फीचर
TVS Radeon दोस्तों अगर आप लोग कम कीमत में एक बेहतर माइलेज देने वाली बाइक के तलाश में हो तो हम लेकर आए हैं टीवीएस के तरफ से लॉन्च हुआ टीवीएस radeon,यहां बाइक आपके रोजमर्रा जीवन में काम आने वाला एक बेस्ट बाइक साबित होगा। कम फ्यूल के खर्चे में अधिक यात्रा करें,जानेंगे इस टीवीएस रेडियन के प्राइस माइलेज फीचर्स और अन्य सभी जानकारी के बारे में तो नीचे पोस्ट को जरूर पढ़ें।
TVS Radeon ka on road kimat kya hai
TVS Radeon के ऑन रोड कीमत के बारे में बात करें तो 79088 रुपए है जो इसका ऑन रोड कीमत है, और इसके ex शोरूम कीमत 59449 रुपए है, इसमें आरटीओ 4791 रुपए और इंश्योरेंस 5848 रुपए शामिल है यह जो प्राइस हमने आपको बताया है, यहां भोपाल के शोरूम का प्राइस है अगर आप अपने शहर में टीवीएस के इस बाइक का प्राइस जानना चाहते हैं तो आप अपनी लोकेशन के हिसाब से शोरूम का पता कर सकते हैं।
TVS Radeon ka look kaisa hai
टीवीएस के इस नए बाइक के लुक के बारे में बात करें तो मुझे यह एचएफ डीलक्स से मिलता जुलता दिखाई दे रहा है, इसका बॉडी शॉप और इसका जो कलर कांबिनेशन है टीवीएस के इस बाइक को और ज्यादा एनहांस कर देता है इसके सामने में लगे हेडलाइट तेल लाइट्स इंडिकेटर इसके लुक को एडवांस तरह से प्रेजेंट करते हैं, वैसे तो यह बाइक काफी हाई लोड सहने की क्षमता रखता है भले ही यह बाइक छोटा दिखाई देता है लेकिन गरीबों के लिए वरदान है।
यह भी पढ़े – Hero xtreme 125R bike: जानिए हीरो के इस बाइक में क्या खास बात है
TVS Radeon engine power कितना है
जब भी कोई लोग बाइक या कोई भी गाड़ी खरीदने के बारे में सोचते हैं, तो उसको सबसे पहले यह ख्याल आता है कि इस गाड़ी का इंजन कितने सीसी का होगा। तो हम आपको टीवीएस के इस बाइक के इंजन के बारे में बता रहे हैं,इस बाइक में आपको 109.7 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जो सिंगल सिलेंडर के साथ चार स्ट्रोक और फ्यूल इंजेक्शन और एयर कोल्ड के साथ होता है जिसका मैक्स टॉर्क 8.7 nm @4500 का आरपीएम होता है ,और इसमें 1 सिलेंडर होता है और इसका कूलिंग सिस्टम एयर कूल्ड और इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ स्टार्ट दिया गया है, इस बाइक में आपको चार गियर देखने को मिल जाएंगे साथ में bor, स्ट्रोक भी आपको अच्छा खासा देखने को मिलेंगे तो इसका इंजन आपको पावरफुल देखने को मिलेगा दोस्तों।
TVS Radeon फिचर्स क्या है
टीवीएस रेडियन के फीचर्स के बारे में बात करें तो दोस्तों इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ,स्पीडोमीटर, टेक्नोमेट्री, ट्रिप मीटर ,ऑडोमीटर ,और वेरिएंट के हिसाब से आपको और अलग से कई फीचर्स देखने को मिलेंगे और सेफ्टी फीचर्स के रूप में आपको सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है जो की जबरदस्त काम करता है।
TVS Radeon colour option
दुनिया में कई प्रकार के लोग रहते हैं किसी को लाल पसंद होता है तो किसी को काला पसंद होता है,उसी हिसाब से कंपनी ने टीवीएस रेडियन को अलग-अलग कलर में मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें से मेटल ब्लैक, ब्लैक रेड, ब्लैक टाइटेनियम ग्रे ,ब्लू ब्लैक, स्टार लाइट ब्लू, रॉयल पर्पल ,ऑल ब्लैक, जिसमें से आप अपने मनपसंद कॉलर ऑप्शन को चूस कर सकते हैं।
TVS Radeon माइलेज कितना देता है
किसी भी गाड़ी का माइलेज बहुत ही ज्यादा मैटर करता है दोस्तों हम आपको टीवीएस के इस नए लॉन्च हुए बाइक का माइलेज बता रहे हैं, अगर आप इस बाइक को सिटी में चलाते हैं तो आपको पर लीटर फ्यूल में 73.68 किलोमीटर का एवरेज मिलेगा और अगर आप इसे हाईवे पर चलाते हैं तो 68.6 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलेगा जो की एक जबरदस्त माइलेज है कम में बम।
TVS Radeon ब्रेकिंग और सस्पेंशन
TVS Radeon मैं ब्रेकिंग कार्य को करने के लिए फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में भी ड्रम ब्रेक दिया गया है इस बाइक में आपको एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे।
TVS Radeon मैं सस्पेंशन कार्य को भली भांति करने के लिए कंपनी ने सामने में टेलीस्कोपिक तेल दंप्ड सस्पेंशन और पीछे में फाइव स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शक अब्जॉर्बर की ए आर एम का उपयोग किया गया है, जो झटको को अब्जॉर्ब कर लेता है जिससे आपको बाइक को चलाने में आराम दायक फील होता है।
TVS Radeon ka rival
TVS Radeon का मुकाबला भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस होंडा, एसपी 125 ,होंडा शाइन, एचएफ डीलक्स, जैसे खतरनाक बाइक से होने वाला है, लेकिन टीवीएस रेडियन भी किसी से कम नहीं है बादशाहों का बादशाह टीवीएस रेडियन नाम तो सुना ही होगा इंटरनेट पर।