what is the price of hero splendor plus 97.2 xtec [2024]? इस नवरात्री लाइए मात्रा 9000 रूपए के डाउनपेमेंट में hero splendor plus 97.2 xtec
what is the price of hero splendor plus 97.2 xtec [2024]? भारतीय बाजार में अपना अलग ही दबदबा बनाकर रखा है हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक ने , ये बाइक उन लोगो को अधिक पसंद अत है जो गॉव में रहते है , हम आज के इस ब्लॉग hero splendor plus 97.2 xtec on road price , feachurse, mileage , और पर्फोमन्स के बारे में बात करेंगे ।
What is the price of Hero Splendor Plus 97.2 xtec
हीरो स्प्लेंडर प्लस xtec के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका भोपाल में एक्स शोरूम प्राइस 79911 रुपए है, और दोस्तों इसका ऑन रोड प्राइस 91571 हजार रुपए है हम आपको यह बता देते हैं इसमें आपको आरटीओ 5993 रुपए और इंश्योरेंस चार्ज 6067 रुपए आपको चुकाना होगा।
Hero Splendor Plus xtec color
कलर ऑप्शन के बारे में बात करें तो कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर प्लस को सात डिफरेंट कलर में लॉन्च किया है जिसमें Red Black,tornado grey,gloss black,gloss red,black sparking blue,fadeless white,matte grey. जैसे कलर ऑप्शन आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे।
Hero Splendor Plus xtec engine
हीरो स्प्लेंडर प्लस के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 97.2 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जिसमें कूलिंग सिस्टम एयर कूल्ड और ४स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर के साथ होता है, और इसमें आपको दो वाल्व देखने को मिलेंगे यहां इंजन 6000 के आरपीएम पर 8.05 nm का टॉर्क जनरेट करता है और इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ स्टार्ट दिया गया है। मल्टी प्लेट क्लच और इसमें चार गियर बॉक्स दिया गया है और यह एक bs6 2.0 बाइक है जो पर्यावरण के अनुकूल है।
Hero Splendor Plus xtec फीचर्स
हीरो के इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एसएमएस अलर्ट ,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ,और स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर, जैसे जबदस्त फीचर दिए गए हैं। एडीशनल फीचर्स के बारे में बात करें तो वेरिएंट के हिसाब से आपको साइट स्टैंड इंजन कट ऑफ हाई बीम इंडिकेटर जैसे तमाम फीचर्स आपको मिलेंगे।
Hero Splendor Plus xtec सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स में आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस के इस मॉडल में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और यहां i3s टेक्नोलॉजी से लैस है इसमें फ्यूल गेज पैसेंजर फुट्रेस्ट इंजन कल स्विच रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर दिया गया है।
Hero Splendor Plus xtec 2024 mileage and performance
गाड़ी लेने जा रहे हो और माइलेज के बारे में जानकारी ना हो तो यह सबसे बड़ी मूर्खता है, हम आपको इस हीरो स्प्लेंडर प्लस के माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप इस बाइक को सिटी में चलाओगे तो आपको 83 पॉइंट 2 किलोमीटर पर लीटर का एवरेज देखने को मिलेगा और अगर आप से हाईवे पर चलाओगे तो आपको 95 पॉइंट 8 किलोमीटर पर लीटर के हिसाब से आपको माइलेज देखने को मिलेगा तो यह बाइक कम खर्चे में जबरदस्त माइलेज देने वाला बाइक है।
Hero Splendor Plus xtec suspension and breaking system
हीरो स्प्लेंडर प्लस में ब्रेकिंग कार्य को करने के लिए सामने में ड्रम ब्रेक और पीछे में भी ड्रम ब्रेक मिल जाएगा जो बाइक को जबरदस्त तरीके से कंट्रोल करता है। सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन और पीछे में स्विंगर्म की फाइव स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन देखने को मिलेंगे जो गाड़ी में झटको को महसूस होने नहीं देता है।
यह भी पोस्ट पढ़े – Hero Splendor Black Color Price 2024, पेट्रोल बचाना है, तो जानिए इस मोटरसाइकिल के बारे में
Hero Splendor Plus xtec headlight
इलेक्ट्रिक चीजों के बारे में बात करें तो इसमें हैलोजन हेडलाइट और टेल लाइट में आपको बल्ब और टर्न सिग्नल लैंप में बल्ब और डीआरएलएस लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे इलेक्ट्रिक चीज देखने को मिल जाएंगे दोस्तों।
Hero Splendor Plus xtec। Vehicle warranty
वारंटी के बारे में बात करें तो इसमें 5 ईयर का वारंटी देखने को मिलेगा इसके बारे में आपको अच्छे से पता करने के लिए आप अपने नजदीक के शोरूम में जाकर और अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Hero Splendor Plus xtec rival
हीरो स्प्लेंडर प्लस xtec का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125 और हीरो स्प्लेंडर प्लस और होंडा शाइन जैसे दिग्गजों से होता है।
Hero Splendor Plus xtec EMI plane
दोस्तों अगर यह सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद अगर आप इस हीरो स्प्लेंडर प्लस के xtec मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एक रफली ईएमआई प्लेन बता देते हैं जिससे आपको एक आईडिया हो जाएगा। इसके लिए आपको ₹9000 का डाउन पेमेंट चुकाना होगा बाकी के लोन अमाउंट को आपको आपको 9.7% के ब्याज दर से 36 महीना में 2653 रुपए के पर मंथ किस्त के अनुसार पे करना होगा। इस प्रकार सेआप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं।
निष्कर्ष
हीरो की तरफ से आने वाले यहां बाइक बहुत ही जबरदस्त लुक और हाई-फाई डिजाइन के साथ मार्केट में उपलब्ध है इसका इंजन पावर भी तगड़ा है और इतने सस्ते रुपए में मिलना कोई मामूली बात नहीं है तो यह बाइक उन गरीब व्यक्तियों के लिए अच्छा है जिसका बजट कम है और अच्छा खासा माइलेज चाहते हैं।