इस दिवाली में टॉप में चल रहा है Hero super Splendor black colour motorcycle, जानिए इसके बारे में
Hero super Splendor black colour price : 2024 में सुपर स्प्लेंडर ब्लैक कलर मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में तबाही मचा रखा है मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस बाइक को इस दिवाली में इस बाइक की बिक्री बहुत ही ज्यादा हो रही है दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम हीरो के तरफ से इस हीरो सुपर स्प्लेंडर के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

Hero super Splendor black color price
दोस्तों प्राइस के बारे में बात करें तो अभी इस बाइक में ऑफर भी चल रहा है दिवाली में फिर हाल ऑफर के बारे में जानने के लिए दोस्तों आपको अपने नजदीक के शोरूम में जाना होगा। फिलहाल हम आपको इसके प्राइस के बारे में बता देते हैं इसका एक्स शोरूम प्राइस 80,648 रुपए है और इसका ऑन रोड प्राइस 96,064 रुपए है ,दोस्तों यहां प्राइस इंदौर का है और इसमें आपका आरटीओ इंश्योरेंस चार्ज और आदर चार्ज भी शामिल है दोस्तों इसका कंफर्म प्राइस जानने के लिए आप अपने लोकेशन के शोरूम पर जा सकते हैं।
Hero super Splendor black इंजन कितना पावरफुल है?
मेरे दोस्तों अगर मैं इंजन के बारे में बताऊं तो हीरो स्प्लेंडर ब्लैक कलर में आपको 124.7 सीसी का इंजन जिसमें एयर कूल्ड चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर और पर सिलेंडर में दो वाल्व होता है, इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए दोस्तों किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों दिया गया है ,इसमें फ्यूल का सप्लाई फ्यूल इंजेक्शन के माध्यम से होता है इसमें मल्टी प्लेट क्लच है और इसमें गियर बॉक्स 5 दिया गया है और यह bs6 2.0 बाइक है दोस्तों इतना जानकारी इंजन के लिए ठीक है।
Hero super Splendor black माइलेज कितना देता है पर लीटर
किसी भी गाड़ी को लेते समय व्यक्ति के मन में यह ख्याल सबसे पहले आता है कि यहां बाइक माइलेज कितना देता होगा,तो इसके बारे में मैं आपको बता देता हूं दोस्तों यह बाइक 1 लीटर फ्यूल में 69 किलोमीटर का माइलेज देता है मेरे भाई और इसके फ्यूल टैंक में 12L तेल का कैपेसिटी है ,और इस बाइक का टोटल वजन 122 केजी है और इसका डाइमेंशन की बात करें तो आपको इसमें अच्छा खासा हाइट लेंथ विड्थ देखने को मिल जाएगा जो इस बाइक को चलाने में आपको अच्छा महसूस होगा।

Hero super Splendor black फीचर्स क्या-क्या मिलेगा हमको
दोस्तों अगर जिस बाइक में फीचर्स ना दिया हो तो उस बाइक को लेने में कोई फायदा नहीं है लेकिन इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो आप हैरान हो जाएंगे इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल मिलता है चार्जिंग चढ़ाने के लिए आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और डिस्प्ले में आपको स्पीडोमीटर टेकोमीटर ट्रिप मीटर ऑडोमीटर जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए जाते हैं।
,वेरिएंट के हिसाब से आपको इसमें साइट स्टैंड इंजन कट ऑफ और इंजन कट ऑफ एट हाल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जबरदस्त सिंगल सीट और बॉडी ग्राफिक्स पैसेंजर फुट्रेस्ट i3s टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाता है, आपको फ्यूल गेज जो डिजिटल होता है जैसे आपको तमाम जबरदस्त फीचर देखने को मिलेंगे जो इस बाइक को एक एडवांस लेवल का बाइक बनाते हैं।
Hero super Splendor black सस्पेंशन एंड ब्रेक
दोस्तों इसमें सस्पेंशन कार्य को करने के लिए सामने में आपको टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया जाता है और पीछे में आपको पांच स्टेप एडजेस्टेबल टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिया जाता है। ब्रेकिंग कार्य को करने के लिए दोस्तों इसमें आपको सामने में ड्रम ब्रेक और पीछे में भी ड्रम ब्रेक दिया जाता है। इसके दूसरे वेरिएंट में सामने में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा और इसमें आपको एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर्स देखने को मिल जाएगा दोस्तों जो जबरदस्त का होता है।

Hero super Splendor black EMI plan
दोस्तों अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको एक रोड मैप बता देते हैं। हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक को खरीदने के लिए दोस्तों आपको इसका डाउन पेमेंट₹10000 देना होगा और बाकी के लोन अमाउंट पर आपको 9.7% का ब्याज देना होगा और इस लोन को पटाने के लिए आपको 3 साल का टाइम दिया जाएगा जिसमें आपको प्रत्येक महीना 2765 का किस्त पटाना है, इस प्रकार से आप इस बाइक को इस दिवाली में अपने घर ला सकते हैं , दिवाली ऑफर में आपके यहां डाउन पेमेंट कम भी मिल सकता है दोस्तों आप अपने नजदीक के शोरूम में जरुर विजिट करें।
Hero super Splendor कितने कलर में मिलता है
कलर ऑप्शन के बारे में बात करें तो दोस्तों आप अपने मनचाहे कलर में इस बाइक को ले सकते हैं अगर सिंपल में कॉलर ऑप्शन के बारे में बताओ तो दोस्तों इसमें आपको ब्लैक कलर रेड कलर ब्लू कलर और आसमानी कलर जैसे देखने को मिल जाएंगे मैंने अपने जो फीचर इमेज में अपलोड किया है उसमें आप इस कलर ऑप्शन को देख सकते हैं दोस्तों।

ये भी पोस्ट पढ़े – Hero HF Deluxe black color price 2024 in India : मार्केट में तहलका मचा रहा है हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कलर बाइक,जाने क्या खास बात है इसमें
Hero super Splendor black rival
भारतीय बाजार में हीरो सुपर स्प्लेंडर का मुकाबला होंडा एसपी 125,हीरो स्प्लेंडर प्लस ,होंडा शाइन जैसे महान दिग्गजों से होता है ,दोस्तों लेकिन हीरो सुपर स्प्लेंडर भी किसी से कम नहीं है बापो का बाप सुपर स्प्लेंडर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला विलेज में।
Hero super Splendor black निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपने इस आर्टिकल को शुरुआत से पढ़ा होगा तो आपको इस बाइक के बारे में वह जरूरी तमाम चीजों के बारे में जानकारी हो गया होगा, अब मैं आपको एक निष्कर्ष बताता हूं इस बाइक के बारे में आकर्षक है ही इसी कारण से मार्केट में चल रहा है , इसमें आपको तमाम फीचर्स जबरदस्त ब्रेक और पावरफुल इंजन जैसे देखने को मिल जाते हैं तो बाइक ओवर ऑल बहुत ही अच्छा है आप अगर खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं यह बाइक आपके जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा।