TECHDEXNET

2024 Benelli 302R इस दिन लॉन्च होने वाला है, क्या खास बात है इस मोटरसाइकिल में देखिए

 

Benelli 302R Price: Benelli ने वैसे तो एक से बढ़कर एक बाइक बनाए हैं जिसमें से इन्होंने बेनेली 302r को भी बनाया है, यहां बाइक जल्द ही 2024 में लांच होने वाला है, अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल के महीने में यहां बाइक लॉन्च हो सकता है ,तो आज हम इस मोटरसाइकिल के बारे में पूरा आपको रिव्यू बताएंगे तो पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ना।

Benelli 302R प्राइस

फिर हाल तो कंपनी ने अभी इस मोटरसाइकिल का प्राइस फिक्स नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका ऐस्टीमेटेड प्राइस 3,60,000 हो सकता है।

Benelli 302R इंजन

Benelli 302r price

इस मोटरसाइकिल के इंजन के बारे में बात करूं तो 300 सीसी का इंजन जिसमें 2 सिलेंडर फोर स्ट्रोक और आठ वाल्व और इसका कूलिंग सिस्टम लिक्विड होता है, यहां इंजन 11,500 के आरपीएम पर 38.79 bhp का अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है और 10,000 आरपीएम पर 26.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है और यहां बाइक सिर्फ सेल्फ स्टार्ट और वेट क्लच होता है। इसके इंजन के साथ 6 गियर बॉक्स जुड़ा हुआ होता है तो इस प्रकार से इस इंजन का काम चलता है।

Benelli 302R फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल ,स्पीडोमीटर, टेक्नो मी ,ट्रिप मीटर ,ऑडोमीटर, स्प्लिट सीट ,समय देखने के लिए घड़ी, फुल इंडिकेटर, पास स्विच, फ्यूल इंडिकेटर ,मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ ,एसएमएस अलर्ट, ईमेल जैसे तमाम फीचर आपको इसमें देखने को मिलेंगे।

Benelli 302R डाइमेंशन

डाइमेंशन के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको अच्छा खासा देखने को मिलेगा, लंबाई इस बाइक का 2150 एमएम और चौड़ाई 745 एमएम और ऊंचाई 11 15 एमएम और इसका सैंडल ऊंचाई 785 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस आपको 65 एमएम को देखने को मिलेगा, इसका व्हील बेस 1410 एमएम होता है। तो इस प्रकार से आपको इसका डाइमेंशन देखने को मिलेगा।

Benelli 302R ब्रेक

बेनेली 302 R ड्यूल चैनल के साथ आता है जिसमें आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा और बैक में भी आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा, तो इस प्रकार से इस मोटरसाइकिल में आपको ब्रेकिंग कार्य दिखाई देंगे। और इसका टायर आपको अच्छा खासा लंबा चौड़ा ऊंचा देखने को मिलेगा और यहां टायर ट्यूबलेस होता है तो टायर इसमें आपको ताबड़तोड़ देखने को मिलेंगे।

Benelli 302R सस्पेंशन

302 आर को आरामदायक बनाने के लिए इसके फ्रंट में आपको 41एमएम Invedte टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन देखने को मिलेगा और रियर में स्विंग आर्म विथ सेंट्रल शॉक Absorber सस्पेंशन होता है, जो इस बाइक के एडवांटेज को और बढ़ा देता है।

Benelli 302R मुकाबला

मुकाबला के बारे में बात करें तो फिर हाल अभी इसका कंपेयर यामाहा के बाइक्स और पल्सर के बाइक से हीरो के बाइक जैसों के साथ किया जा रहा है, लेकिन अभी इसे चलाने के बाद ही पता चलेगा कि यहां बाइक कैसा है।

Conclusion

मैं इस आर्टिकल के माध्यम से बेनेली की तरफ से लांच होने वाला बाइक 2024 में इसके बारे में बताया है ,जिसके प्राइस मैंने आपको ऐस्टीमेटेड अनुमानित प्राइस बताया है, और मैंने आपको इसका माइलेज अभी नहीं बताया है क्योंकि इसके बारे में मुझे अभी पता नहीं है, बाकी सभी चीज जो बाइक लेते समय महत्वपूर्ण होते हैं उसके बारे में मैंने आपको पूरा-पूरा जानकारी इस आर्टिकल में दिया हूं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना और कमेंट जरुर कर देना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top