Exploring the features of the ola s1x 4kwh , ओला का हुआ दिमाक ख़राब लॉन्च कर दिया ओला s1x स्कूटर देखकर सबकी फट रही है , अपने दमदार फीचर और पावर फुल बैटरी बैकअप के साथ भारतीय बाजार में मचा रहा है तहलका ।
ola s1x price –
इस बाइक का प्राइस ओला ने बहुत ही कम रखा है , इसे कोई भी इन्शान आराम से खरीद सकता है इसका एक्स शोरूम प्राइस 1,09,999 रुपय और इसका ऑन रोड प्राइस 1,15,198 रुपय है , यहाँ हमारे लोकेशन के भिलाई का प्राइस है , आप अपने लोकेशन का शोरूम पता कर सकते है ।
ola s1x फीचर्स –
ओला s1x में आपको बहेतरीन फीचर्स देखने को मिलेगा सुनकर आप बहुत खुस हो जाओगे , इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , वाईफाई , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , कॉल अलर्ट , SMS अलर्ट , USB चार्जिंग पोर्ट , म्यूजिक कण्ट्रोल, लो बैटरी अलर्ट इस तरह के फीचर होते है । इसके अलावा स्पीडोमीटर जो की गाड़ी कितना फ़ास्ट चल रहा है उसको बता है , और ओडोमीटर ये मीटर डिजिटल होता हैं और ये किलोमीटर के डिस्टेंस को काउंट करता है । इसका सीट स्लिम और इसके सीट के अंदर समान रखने के लिए खाली जगह होता है और समय देखने के लिए घडी भी दिया जाता है जो डिजिटल होता है ।
ola s1x इंजन –
इसके इंजन की बात करे तो इसमें आपको बैटरी मोटर देखने को मिलेगा जो 6 kw होता है जो हाई पीकप पावर के साथ सिंगल चार्ज में 190 किलोमीटर का सफर तय करने में सफल होता हाई है । इस स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए बटन दिया जाता है ।
ola s1x इलेक्ट्रिकल्स –
इलेक्ट्रिकल्स की बात करे तो इसमें हेडलाइट , टेल लाइट , टर्न सिग्नल लैंप होता है ।
ola s1x शाकप –
ओला की इस स्कूटर में शाकप आपको काफी अच्छा मिलाने वाला है , सामने में आपको रॉड वाला सकप देखने को मिलेगा और पीछे में ड्यूल शाकप देखने को मिलेगा ।
ola s1x ब्रेक्स –
ओला की इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक होता है , जो इसके स्पीट को जबरदस्त तरीके से कण्ट्रोल करता है ।
ola s1x कलर और टयर-
ओला की इस स्कूटर में 7 डिफरेंट कलर देखने को मिलेंगे । और इसका टयर टूयबलेट होता है , कही भी पंचर हो आराम से तत्काल बनवा लो ।
ola s1x EMI प्लान –
इस बाइक को अपना बनाने के लिए आपको 12,000 रुपय का डाउन पेमेंट करना होगा बाकी का पैसा 3,315 रुपय की EMI आपको हर महीने के निश्चित तारीख को पटाना है, जिसमे आपका ब्याज 9.7% होगा । अभी इस बाइक में ओला बहुत छूट भी दे रहा जिसका आप फ़ायदा उठा सकते है , और यह ऑफर एक लिमिट तक ख़तम हो जायेगा तो जल्दी कीजिये ।
ola s1x मुकाबला –
ओला का इस स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा और विदा – v1 से होता है ।