TECHDEXNET

Hero Xpulse 200 4V on Road Price : हीरो का यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में मचा रहा है तबाही ले जाइये मात्र इतनी कीमत पर ।

Introduction –

आ गया है हीरो की तरफ से Hero xpulse 200 4v बाइक जिसमे एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलेंगे और अपने पॉवरफुल इंजन के साथ लैस और खतरनाक माइलेज से लोगो प्रभाव कर रहा है । आज इस मोटर साईकिल का पूरा जानकारी देंगे तो पोस्ट को लास्ट तक रीड करना मजा आ जायेगा ।

Hero Xpulse 200 4V on Road Price
Hero Xpulse 200 4V on Road Price

Hero Xpulse 200 4V Price –

हीरो के इस मोटरसाइकिल के प्राइस के बारे में बात करे तो इसके फस्ट वैरिएंट का एक्स  शोरूम प्राइस 145776 रुपय है ( राजनांदगाव )और इसका ऑन रोड प्राइस 167121 रुपय है , और इसके सेकंड वैरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 1,53,151 रुपय है , इसका ऑन रोड प्राइस 1,75,136 रुपय है , यह बाइक आपको 2 वैरिएंट में देखने को मिलेगा और यह बाइक 4 कलर में उपलब्ध है ।

Hero Xpulse 200 4V Engine –

इस मोटरसाइकिल में पॉवरफुल इंजन दिया गया है जो 199.6cc जो आयल कोल्ड , 4 स्ट्रोक , 4 वाल्व , सिंगल सिलिंडर , OHC , के साथ अत है , यह इंजन 8500 आरपीएम पर 18.9bhp के अधिकतम शक्ति के साथ 6500 के आरपीएम पर 17.35nm का पिकअप पावर जनरेट करता है , इस बाइक का इंजन 5 गेयर के साथ जुड़ा हुआ होता है और यह बाइक किक और सेल्फ दोनों में स्टार्ट होता है ।

Hero Xpulse 200 4V Features –

Hero Xpulse 200 4V Features  के बारे में बात करे तो इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल , मोबाईल कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ , नेविगेशन , USB चार्जिंग पोर्ट , फ्यूल इंडिकेटर , स्टैन इंडिकेटर , ओडोमीटर , ट्रिपमीटर , टेक्नोमेटर, स्पीडोमीटर , समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर देखने को मिलेंगे ।

Hero Xpulse 200 4V on Road Price
Hero Xpulse 200 4V on Road Price

Hero Xpulse 200 4V mileage and  Capacity  –

यह बाइक एक लीटर तेल में 51.59 किलोमीटर का माइलेज देता है और इसके टंकी में 13 लीटर तेल अत है ।

Hero Xpulse 200 4V Dimensions – 

इस मोटर साईकिल का चौड़ाई 862mm , लम्बाई 2255mm , हाइट 1380mm , ग्राउंड क्लीयरेंस 270mm होता है ।

Hero Xpulse 200 4V Electricals –

इलेक्ट्रिकल्स के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको हेडलाइट , टेल लाइट , टर्न सिग्नल लैंप , Drls , प्रोजेक्टर लाइट होता है ।

Hero Xpulse 200 4V on Road Price
Hero Xpulse 200 4V on Road Price

Hero Xpulse 200 4V  Brack –

इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे जो की फ्रंट में 276mm और रियर में 220 मम का होता है ।

Hero Xpulse 200 4V Suspension –

इस बाइक के सस्पेंशन कार्य को करने के लिए सामने में Cartridge Type ( Dia 37 mm ) With Adjustable Compression & Rebound डम्पिंग का उपयोग किया गया है और बैक में Rectangular Swingarm With 10 Step Preload Adjustable Mono शॉक का उपयोग किया गया है ।

Hero Xpulse 200 4V EMI plan –

अगर आप इस बाइक को अपना बनाना चाहते है तो इसका डाउन पेमेंट 20000 रूपए देना होगा , इसके बाद 4644 रूपए का क़िस्त हर महीने के निश्चित तारीख पटाना हैं जो 3 साल तक चलेगा , और इसमें आपका ब्याज 8.50% का रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top