TECHDEXNET

Hero Xtreme 160R: दमदार फीचर्स, बेहतरीन माइलेज और टॉप स्पीड के साथ आपके सफर को बनाए खास

Hero Xtreme 160R स्पेसिफिकेशन्स – आज के इस ब्लॉग में जानेंगे हीरो एक्सट्रीम 160R के दमदार फीचर्स बेहतरीन माइलेज और टॉप स्पीड के बारे में आखिर क्या खास बात है इस मोटरसाइकिल में कितना माइलेज देता है इंजन कितने सीसी का है क्यों खरीदना चाहिए हमें इस बाइक को क्या यह गरीबों के लिए अच्छा है और इसका ऑन रोड प्राइस कितना है जानेंगे पूरा डिटेल्स।

Hero Xtreme 160R स्पेसिफिकेशन्स
Hero Xtreme 160R स्पेसिफिकेशन्स

Hero Xtreme 160r mileage कितना देता है

माइलेज के बारे में बात करे तो दोस्तों यह बाइक में आपको जबरदस्त माइलेज देखने को मिलेगा यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में या फ्यूल में 49 किलोमीटर का एवरेज देता है , इसके फ्यूल टैंक में 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी है और इसका सीट का हाइट 790 म है ,दोस्तों और इस बाइक का वजन 139 किलोग्राम है टोटल तो माइलेज अच्छा खासा है ।

Hero Xtreme 160r भारत में कीमत क्या है

कीमत के बारे में बात करें तो दोस्तों इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,11,111 रुपए है और इसका ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 1,30,558 रुपए है, दोस्तों इसमें आपका आरटीओ चार्ज इंश्योरेंस चार्ज सभी जुड़ा हुआ है मैं आपको यह दिल्ली का प्राइस बता रहा हूं दोस्तों वर्तमान का अगर आप अपने शहर में इस बाइक को लेना चाहते हैं तो आप अपने लोकेशन में शोरूम का पता लगा सकते हैं, दोस्तों वहां जाकर आप इसका एक्चुअल प्राइस का पता कर सकते हैं फिलहाल हमने आपको इसका प्राइस बता दिया है जिससे आप अपना बजट बना सकते हैं।

Hero Xtreme 160r क्या किया एडवांस फीचर्स है

जिस बाइक में फीचर्स ना हो वहां बाइक एक कूड़ा है, दोस्तों हम इस हीरो एक्सट्रीम 160R के फीचर्स के बारे में आपको बता रहे हैं इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर ,स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज ,हजार्ड वायरिंग, इंडिकेटर कॉल एसएमएस अलर्ट ,टेकोमीटर ,ट्रिप मीटर ,गेयर इंडिकेटर ,लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, घड़ी सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर मोबाइल फोन कनेक्टिविटी हेडलाइट, सेफ्टी लाइट ब्रेक, टेल लाइट ,टर्न सिग्नल लाइट्स, पास लाइट ,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे खतरनाक फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जो इस बाइक को एडवांस लेवल का बनाते हैं।

Hero Xtreme 160r इंजन कितने सीसी का होता है

इंजन के बारे में बात करें तो दोस्तों हीरो एक्सट्रीम 160R में आपको 163.2 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जिसका मैक्स पावर 8500 आरपीएम पर 14 पॉइंट 79 bhp का पावर जेनरेट करता है और मैक्स टॉर्क 6500 आरपीएम पर 14 म का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में आपको सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड सिस्टम होता है, इस भाई कट ऑफ स्पीड 107 किलोमीटर है दोस्तों और इसमें आपको 5 गियर बॉक्स मैन्युअल दिया जाता है और यह एक bs6 पास 2 बाइक है, दोस्तों तो इतना जानकारी ठीक है दोस्तों इंजन के बारे में।

Hero Xtreme 160r सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम किस टाइप का है

हीरो एक्सट्रीम 160R के सस्पेंशन कार्य को करने के लिए कंपनी ने इसमें जबरदस्त सस्पेंशन दिया गया है जो उबर खबर सड़कों में झटको को कंट्रोल करता है, सामने में आपको टेलीस्कोपिक 37 एमएम की एंटी फ्रिक्शन बस सस्पेंशन दिया जाता है और पीछे में दोस्तों साथ स्टेप राइडर एडजेस्टेबल मोनोशॉक शौकर दिया जाता है ,दोस्तों जो जबरदस्त होता है।

ये भी पोस्ट पढ़े – इस दिवाली में टॉप में चल रहा है Hero super Splendor black colour motorcycle, जानिए इसके बारे में

ब्रेकिंग कार्य को करने के लिए दोस्तों इसमें आपको ABS के साथ सामने में आपको डिस्क ब्रेक जो 276 mm को होता है और पीछे में आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा जिसका साइज 130 एमएम होता है, व्हील इसमें आपको एलॉय व्हील देखने को मिलेगा जिसका साइज 17 इंच आगे पीछे दोनों में होता है दोस्त इसमें ट्यूबलेस टायर होता है।

Hero Xtreme 160r किस बाइकों से मुकाबला होता है

मुकाबला के बारे में बात करें तो दोस्तों Hero Xtreme 160R का मुकाबला बाजार में उपलब्ध बजाज पल्सर एनएस 160 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और यामाहा एफजेड एफ आई v3 जैसे महान दिग्गज बाइकों से होता है, लेकिन इनको टक्कर देने के लिए हीरो एक्सट्रीम 160 का नया अवतार मार्केट में आ चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *