TECHDEXNET

Honda Shine Review 2024 , छा गया है भारतीय बाजार में अपने हाई लुक के साथ ले जाइये मात्र 10,000 के डाउनपेमेंट में

 

Honda Shine Review 2024 :   लॉन्च होते ही होंडा शाइन ने भारतीय मार्केट में खलबली मचा रखा है । होंडा की इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल इंजन और हाई क्वालिटी के ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे,जो इस बाइक को और एनहांस करता है। आज की इस पोस्ट में हम 2024 में लॉन्च हुआ होंडा शाइन का फुल रिव्यू करेंगे तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना।

Honda Shine Review 2024
Honda Shine Review 2024

Honda Shine डिजाइन

होंडा शाइन डिजाइन के बारे में बात करें तो सामने मैं आपको वह सारे एलईडी बल्ब और अच्छे क्वालिटी के हाइलोजेंस देखने को मिलेंगे। इस मोटरसाइकिल का सीट बहुत ही कंफर्टेबल और इसके टंकी का साइज बहुत ही बड़ा होता है जिसमें इस बाइक का जबरदस्त तरीके से नाम लिखा होता है । इसका चेचिस भी मजबूत और इसका इंजन का जो रखाव है वह भी बहुत ही अच्छे से होता है। ओवर ऑल बात करें तो इस बाइक का जो डिजाइन है वह होंडा ने जबरदस्त तरीके से किया हुआ है बाकी आप इमेज के माध्यम से देख सकते हैं।

Honda Shine प्राइस

होंडा शाइन दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसमें आपको पांच कलर देखने को मिलेगा। होंडा शाइन का एक्स शोरूम प्राइस रायपुर में 80,100 रुपए है और इसका ऑन रोड प्राइस 94,361 रुपए है । इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत के बारे में बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 84,100 और इसका ऑन रोड प्राइस 98,740 रूपए है।

Honda Shine इंजन

होंडा की इस मोटरसाइकिल में 123 पॉइंट 94 सीसी का इंजन होता है जो सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड के साथ आता है। इसमें 4 स्ट्रोक होता है। यह इंजन 7,500 के आरपीएम पर 10 पॉइंट 74ps का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 11 मम का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 5 गियर बॉक्स के साथ जुड़ा होता है। इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए की और सेल्फ स्टार्ट दिया जाता है । इसका क्लच मल्टी प्लेट वेट होता है।

Honda Shine फीचर्स

होंडा शाइन में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,पास स्विच ,फ्यूल इंडिकेटर ,सर्विस इंडिकेटर, यूएसबी चार्जर, और इसके अन्य फीचर में होंडा इको टेक्नोलॉजी, एनहांस स्मार्ट पावर ,साइलेंट स्टार्ट स्विच ,साइट इन स्टैंड ,इंजन क्राफ्ट, जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Honda Shine माइलेज और डाइमेंशन

होंडा की यहां मोटरसाइकिल 1 लीटर फ्यूल में 55 किलोमीटर का एवरेज देता है और इसके टंकी में 10 लीटर फ्यूल आता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसमें आपको लंबाई 2046एमएम और चौड़ाई 737एमएम और ऊंचाई 1116 एमएम और इसका सैंडल ऊंचाई 791 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम और व्हील बेस 1285 एमएम  और इस बाइक का वजन 114 किलोग्राम है । तो इसमें आपको इसका जो डाइमेंशन है वह बहुत ही अच्छे से देखने को मिलेंगे।

Honda Shine Review 2024
Honda Shine Review 2024

Honda Shine ब्रेक और टायर

होंडा शाइन में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा जो फ्रंट में 240 एमएम  का डिस्क ब्रेक होता है और रियर में आपको 130 एमएम ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा , और यहां ब्रेक कॉम्बी ब्रेक होता है जो पीछे ब्रेक को दबाने पर सामने में भी ब्रेक लगता है तो इसमें आपको यह एडवांटेज देखने को मिलेगा।

इस मोटरसाइकिल में टायर आपको हाई क्वालिटी का देखने को मिलेगा जो की ट्यूबलेस होता है  इसके फ्रंट में 80/100 – 18 और रियर में 80/100 -18 का टायर साइज देखने को मिलेगा। व्हील इसमें आपको एलॉय होता है।

Honda Shine सस्पेंशन

होंडा शाइन को स्मूथ बनाने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोप पिक सस्पेंशन और रियर  में हाइड्रोलिक टाइप का सस्पेंशन दिया जाता है।

Honda Shine ईएमआई प्लान

अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसका डाउन पेमेंट ₹10,000 चुकाना होगा ,बाकी का लोन अमाउंट आप महीने के निश्चित तारीख को 2,710 रुपए किस्त पटना है जिसमें आपका ब्याज 9.7% का होगा और आपको इसे पटाने के लिए 3 साल का समय दिया जाएगा । इस प्रकार से आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं।

Honda Shine मुकाबला 

Honda shine के मुकाबला की बात करें तो भारतीय मार्केट में Hero splendor plus से होता है और Bajaj pulsar 125 से भी होता है ।

Conclusion

दोस्तों मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको 2024 में लॉन्च हुआ होंडा शाइन का फुल रिव्यू बताया हूं जिसे आप पढ़कर इस बाइक को लेने का विचार बना सकते हैं और किसी भी प्रकार का आप मुझे सुझाव देना चाहते हैं तो मेरे कांटेक्ट कैटेगरी में जा सकते हैं या मुझे कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top