क्या बात है Honda sp 125 me जिसे खरीदने के लिए उमड़ रहे है लोग , पढ़िए फुल जानकारी
Honda sp 125 Bike Review : होंडा की बाइक तो आपने एक से बढ़कर एक देखे होंगे, लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं होंडा की तरफ से हाल ही में लांच हुई होंडा एसपी 125 के बारे में बात करूंगा कि इस बाइक में आपको किस प्रकार का इंजन और क्या-क्या फीचर देखने को मिलेगा और यहां बाइक का प्राइस कितना है,तो चलो शुरू करते हैं इस बाइक का फुल डिटेल्स।
Honda SP 125 प्राइस कितना
एसपी 125 के प्राइस के बारे में बात करें तो इस मोटरसाइकिल का एक्स शोरूम प्राइस 86,593 रुपए राजनांदगांव के शोरूम में है और इसका ऑन रोड प्राइस 98,848 रुपए है। इसके टॉप वैरियंट का प्राइस 91,143 रुपए और ऑन रोड प्राइस 1,03,804 रुपए है और यहां बाइक आपको तीन वेरिएंट के साथ और 6 कलर में देखने को मिलेगा।

Honda SP 125 फीचर्स
2024 में लॉन्च हुआ होंडा एसपी 125 के फीचर को जानकर आप फुले नहीं समाएंगे , इस मोटरसाइकिल में आपको जबरदस्त डिस्प्ले मतलब कंसोल देखने को मिलेगा जिसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर , और गेयर पोजीशन इंडिकेटर, साइलेंट स्टार्ट, इकोइंडिकेटर,क्लॉक, डिस्टेंस टू एंप्टी इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर ,पास स्विच। इलेक्ट्रिकल में आपको हेडलाइट टेल लाइट टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर देखने को मिलेंगे जो कमल के होते हैं।
Honda SP 125 इंजन
एसपी 125 में 123. 94 सीसी का इंजन होता है जो सिंगल सिलेंडर के साथ आता है इस इंजन में फोर स्ट्रोक होता है और यहां SI इंजन होता है , यहां इंजन 7500 के आरपीएम पर 10.87ps का पावर जेनरेट करता है और 6000 आरपीएम पर 10.9nm का पिकप जनरेट करता है और यह 5 गेयर स्पीड के साथ जुड़ा हुआ रहता है । इसके इंजन को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ स्टार्ट दिया जाता है ।
Honda SP 125 माइलेज
माइलेज के बारे में बात करें तो होंडा एसपी 125 1 लीटर फ्यूल में 60 किलोमीटर का अधिकतम एवरेज देता है, इसके फ्यूल टैंक में 11.2 लीटर फ्यूल आता है जो की बहुत अच्छी बात है।
अगर लंबाई चौड़ाई को देखा जाए तो इस मोटरसाइकिल का चौड़ाई 785mm और लंबाई 2020 mm और ऊंचाई आपको 1103mm और सैडल हाइट आपको 790mm देखने को मिलेगा साथ में आपको ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm और व्हील बेस 1285mm और इस बाइक का टोटल वजन आपको 116 किलोग्राम देखने को मिलेगा।

Honda SP 125 टायर और ब्रेक
एसपी 125 में आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेगा जो सामने में 8/100-18 साइज और पीछे टायर का साइज 100/80-18 का होता है और इसके व्हील की साइज के बारे में बताऊं तो सामने 457.2 एमएम और पीछे का 457.2 एमएम होता है, एलॉय व्हील देखने को मिलेगा।
इस मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग कार्य को करने के लिए कॉम्बी ब्रेक दिया जाता है जो सामने में 240mm डिस्क ब्रेक होता है और पीछे में 130mm ड्रम ब्रेक दिया जाता है।
Honda SP 125 सस्पेंशन
इस मोटरसाइकिल को नियंत्रित करने के लिए सामने में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बैक में आपको हाइड्रोलिक टाइप का सस्पेंशन दिया जाता है,जो काफी बाइक को आरामदायक बनाने में मदद करते हैं।

Honda SP 125 ईएमआई प्लान
होंडा की मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए आपको इसका डाउन पेमेंट ₹12,000 देना होगा और बाकी का लोन अमाउंट आपको महीने के निश्चित तारीख को 2,790 रुपए का किस्त पटना है जो 3 साल तक चलेगा जिसमें आपका ब्याज 9.7% का होगा इस तरह से आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं।
Honda SP 125 मुकाबला
होंडा के इस पावरफुल मोटरसाइकिल का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 125 और हीरो स्प्लेंडर प्लस से होता है। यह दोनों बाइक भी बहुत ही शानदार बाइक्स हैं।
Conclusion
मैं इस आर्टिकल के माध्यम से होंडा के तरफ से हाल ही में लॉन्च हुआ होंडा एसपी 125 के बारे में फुल रिव्यू किया है, जिसके बारे में आप पढ़कर इस बाइक को लेने का विचार कर सकते हैं या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि यहां बाइक कैसा है।