अपने आक्रामक लुक से बना रहा है युवाओं को पागल यह Kawasaki z900 motorcycle, देखिए क्या खास बात है इसमें 2024
Kawasaki z 900 बाइक Review, कावासाकी एक ऐसी कंपनी है जिन्होंने एक से बढ़कर एक बाइक बनाए हैं उन्ही में से एक बाइक के बारे में आज हम बात करेंगे जिसका नाम है Kawasaki z900 , यहां बाइक अपने खतरनाक लुक और पावरफुल इंजन के साथ भारतीय बाजार में 2024 में लॉन्च हुआ है। आज की इस पोस्ट में मैं इस कावासाकी z900 बाइक के बारे में फुल डिटेल बताने वाला हूं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना चलो शुरू करते हैं।
Kawasaki z900 डिजाइन के बारे में
इस मोटरसाइकिल में आपके सामने की तरफ वह सारे लाइट्स देखने को मिल जाएंगे जो बहुत जरूरी होते है । पीछे में भी आपको इस बाइक में अच्छा खासा डिजाइन देखने को मिलेगा, कुल मिलाकर बात कर तो आपको इस बाइक में अच्छा खासा ग्राफिक्स और खतरनाक लुक और डिजाइन देखने को मिलेगा।
Kawasaki z900 प्राइस
नागपुर में कावासाकी जेड 900 मोटरसाइकिल का एक्स शोरूम प्राइस 9,29,000 रुपए है और ऑन रोड प्राइस 10,71,856 रुपए है। यहां मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में वन वेरिएंट और 2 कलर में उपलब्ध है।
Kawasaki z900 इंजन
जेड 900 में 948 cc का इंजन होता है जो लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक और चार सिलेंडर जिसमे पर सिलेंडर चार वाल्व होता है, यहां इंजन 9500 के आरपीएम पर 125ps का अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है और 7700 आरपीएम पर 98.6nm का टॉर्क का जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन के साथ 6 गियर बॉक्स जुड़ा हुआ होता है और इसके इंजन में फ्यूल सप्लाई फ्यूल इंजेक्शन के माध्यम से होता है, तो इंजन आपको इसमें बहुत ही खतरनाक देखने को मिलेगा ।
Kawasaki z900 Feature
कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,इंटरनेट कनेक्टिविटी,फ्यूल इंडिकेटर ,रीडिंग मोड्स ,पावर मोड्स, एसएमएस अलर्ट , कॉल अलर्ट , ईमेल, स्पीडोमीटर ,ट्रिप मीटर ,ऑडोमीटर ,डिजिटल दिया जाता है,इसके अलावा आपको समय देखने के लिए घड़ी भी दिया जाता है। इस प्रकार से इस बाइक में आपको वह जरूरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो आमतौर पर बहुत ही जरूरी होते हैं।
Kawasaki z900 माइलेज
स्पोट्स नेकेड की तरह दिखने वाले इस बाइक के माइलेज के बारे में बात करें तो यहां बाइक 1 लीटर फ्यूल में 17 किलोमीटर का एवरेज देता है और इस बाइक का टॉप स्पीड 200 किलोमीटर पर घंटा है, कावासाकी के इस हैवी बाइक के हिसाब से इसका एवरेज बहुत ही अच्छा है और इस बाइक के टंकी में 17 लीटर फ्यूल आता है।
Kawasaki z900 डाइमेंशन
इस बाइक में सबसे ज्यादा मैं अट्रेक्ट हुआ हूं तो इसके डाइमेंशन से हुआ हूं, क्योंकि इस बाइक में आपको अच्छा खासा लंबाई और चौड़ाई देखने को मिल जाता है, इस बाइक में आपको ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छा खासा देखने को मिलेगा और इस बाइक को राइड करने में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं है आपका पैर जमीन लेवल से अच्छा खासा टच होगा तो आप इसे बेफिक्र राइड कर सकते हैं मतलब अच्छा खासा स्पीड से चला सकते हैं और कंट्रोल कर सकते हैं।
Kawasaki z900 टायर और ब्रेक के बारे में
कावासाकी z900 में रेडियल टायर्स होता है , ऐसे टायर सड़कों में अच्छा खासा गरीब बनाने में बहुत ही मदद करते हैं और इस टायर में आपको इसका लंबाई चौड़ाई भी अच्छा खासा देखने को मिलेगा और यहां टायर ट्यूबलेस टायर होता है तो और भी अच्छा ही अच्छा बात है।
कावासाकी z900 एबीएस ड्यूल चैनल के साथ सामने में डबल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा जो 300 mm का होता है और बैक में आपको 250 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा, यहां ब्रेक इस मोटरसाइकिल को अपनी कंट्रोल या कह सकते हैं आप इसके माध्यम से अच्छा खासा इस बाइक को कंट्रोल कर सकते हैं।
Kawasaki z900 सस्पेंशन
कावासाकी z900 को आरामदायक बनाने के लिए इसके सामने में 41mm inverted fork with Rebonud damping and spring preload adjustability/ 120mm का उपयोग किया जाता है।
बैक में होरिजेंटल बैक लिंक with rebound damping and spring preload एडजेस्टेबल 140mm होता है। इस प्रकार से इस बाइक में सस्पेंशन कार्य को किया जाता है।
Kawasaki z900 ईएमआई प्लान
कावासाकी के इस नई नवेली मोटरसाइकिल का ऑन रोड प्राइस 10,71,856 रुपए है , इस बाइक को खरीदने के लिए इसका डाउन पेमेंट 1,07000 देना होगा बाकी का लोन अमाउंट आपको प्रत्येक महीने के एक निश्चित तारीख पर 29,353 रुपए का किस्त पटना है जिसके लिए आपको 3 साल का समय दिया जाएगा और इसमें आपका ब्याज 6% का होगा इस प्रकार से आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं।
Kawasaki z900 Rival
कावासाकी z900 का मुकाबला भारतीय बाजार में Trivmph Trident 660 से होता है और बीएमडब्ल्यू 900 आर से भी मुकाबला होता है।
Conclusion
अगर किसी को भी यहां बाइक खरीदना है तो मैं इस आर्टिकल के माध्यम से इस कावासाकी z900 बाइक के बारे में पूरा फुल रिव्यू कर दिया है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप इस बाइक के बारे में पूरा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read This – kawasaki ninja 500 lonch 2024 आ गया सभी की पुंगी बजाने अपने कमाल के फीचर के साथ-