KTM Duke 250 : बजाज पल्सर को खदेड़ने आया यह KTM Duke 250 ले जाइये मात्र 20,000 के डाउनपेमेंट पर
KTM Duke 250 review : केटीएम ने तो वैसे एक से बढ़कर एक बाइक बनाए हैं, जिसमें से आज हम केटीएम के केटीएम ड्यूक 250 का रिव्यू करने वाले हैं कि इसमें आपको कौन-कौन सी फीचर देखने को मिलेंगे और इसका इंजन कितना पावरफुल है, और इसके सारे डिजाइनों के बारे में बात करेंगे तो चलो शुरू करते हैं।
KTM Duke 250 डिजाइन
केटीएम के इस मोटरसाइकिल के सामने डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें आपको अच्छा खासा चौड़ा हैंडल ,और कंसोल भी इसका अच्छे से डिजाइन किया गया है, लाइटिंग की बात करें तो इसमें वह सारे बल्ब और एलईडी हेडलाइट देखने को मिलेंगे जो अच्छे खासे डिजाइन वाले होते हैं, इसमें आपको बड़ा सा फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा जिसमें इस मोटरसाइकिल का नाम और थोड़ा अच्छे से डिजाइन से लिखा होता है इसके पीछे की बात करें तो सीट और व्हील के बीच अच्छा खासा गैप देखने को मिलेगा और पीछे में आपको इसका जो नंबर प्लेट है वह भी अच्छे से आपको डिजाइन किया हुआ मिलेगा, चेचिस की बात करें तो इसमें अच्छे खासे चीजों के साथ चेचिस को बनाया गया है और इंजन को अच्छे से फिट किया गया है, इंजन का लुक भी आपको बेहतरीन देखने को मिलेंगे, सीट इसमें स्लिप देखने को मिलेंगे जो अच्छे खासे दिखाई देते हैं इसका कलर कॉन्बिनेशन इसको और बेहतरीन बनाता है ,इस तरह से इसका ग्राफिक डिजाइन किया गया है।
KTM Duke 250 Price केटीएम के इस मोटरसाइकिल के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका एक शोरूम प्राइस दिल्ली में ₹2,39,578 रुपए और इसका ऑन रोड प्राइस 2,74,541 रुपए है।
KTM Duke 250 वन वेरिएंट और दो कलर साथ मार्केट में उपलब्ध है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इस बाइक का कीमत पता कर सकते हैं कि इसका एक शोरूम प्राइस क्या है और ऑन रोड प्राइस क्या है।
KTM Duke 250 Engine
इसके इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 249.07 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा, जिसमें कूलिंग सिस्टम लिक्विड कूलिंग होता है और सिंगल सिलेंडर फी इंजन के साथ आता है यहां इंजन 9200 के आरपीएम पर 30ps का अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है जो 7250 आरपीएम पर 25 नम का टॉर्क जनरेट करता है ,इसके इंजन के साथ 6 गियर जुड़ा हुआ होता है, और यहां बाइक सिर्फ सेल्फ स्टार्ट और फ्यूल सप्लाई इसमें फ्यूल इंजेक्शन के माध्यम से होता है तो इंजन इसमें आपको अच्छा खासा पावरफुल देखने को मिल जाएगा।
KTM Duke 250 Features
केटीएम के इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा जिसमें आपको स्पीडोमीटर ,ट्रिप मीटर ,ऑडोमीटर, देखने को मिलेंगे साथ में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी ,टेक्नोमेट्री, क्लॉक, पास स्विच, मोबाइल एप्लीकेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, फ्यूल इंडिकेटर ,तो इस प्रकार से आपको केटीएम ड्यूक 250 में यह सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
KTM Duke 250 Mileage
केटीएम के इस शानदार मोटरसाइकिल के माइलेज के बारे में बात करें तो यहां बाइक 1 लीटर फ्यूल में 30 पॉइंट 8 किलोमीटर का एवरेज देता है,इसके टंकी की फ्यूल कैपेसिटी 15 लीटर है और यहां बाइक प्रति घंटा 142 किलोमीटर तय करने में सक्षम होता है ।
KTM Duke 250 Dimensions
अगर KTM Duke 250 के डायमेंशन के बारे में बात करू तो इस मोटरसाइकिल में इसका लंबाई चौड़ाई जबरदस्त दिया गया है और वील बेस तो और खतरनाक दिया गया है और इसमें आपको इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छा खासा देखने को मिलेगा, मतलब चलाने में यहां बाइक आपको बहुत ही सूटेबल महसूस होगा।
KTM Duke 250 Tyer
टायर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको अच्छा खासा लंबाई चौड़ाई देखने को मिलेगा जो सड़क में अच्छे से ग्रिप बनाने में काफी शानदार से मदद करते हैं मतलब जल्दी से फिसलते नहीं ऐसे टायर्स पंचर बनाने में भी बहुत ही सुविधाजनक होते हैं, तो टायर के मामले में तो यहां बाइक बहुत ही गजब है।
KTM Duke 250 Brackes
केटीएम के इस खतरनाक बाइक में आपको एबीएस डुएल चैनल के साथ इसमें आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा जो बाइक को इंस्टेंट कंट्रोल करने में काफी मदद करते हैं, और ऐसे डिस्क ब्रेक मार्केट में बहुत चल रहे हैं जो कि आपको इस केटीएम ड्यूक 200 में देखने को मिलेगा ,इसके सामने में जो ब्रेक है वहां आपको 320 mm और पीछे का ब्रेक आपको 240 mm का देखने को मिलेगा।
KTM Duke 250 Suspension
केटीएम के इस मोटरसाइकिल में सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए सामने में यूएसडी फोर्क्स सस्पेंशन दिया जाता है जो उबड़ खाबड़ में अब साइड की तरफ मु करता है, पीछे में आपको सिंगल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाता है जो हाई लोड सहने की क्षमता रखता है। तो इस प्रकार से इस केटीएम ड्यूक 200 का सस्पेंशन कार्य होता है।
KTM Duke 250 EMI plan
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसका ऑन रोड प्राइस 2,74,541 रुपए हैं जिसमें आपको इसका डाउन पेमेंट ₹20,000 देना होगा बाकी का लोन अमाउंट आपको हर महीने के निश्चित तारीख को 8,017 रुपए का किस्त पटना है जिसमें आपका ब्याज 9.7% का होगा और आपको समय इसमें 3 साल का दिया जाएगा।
KTM Duke 250 rival
KTM Duke 250 का मुकाबला भारतीय बाजार में Bajaj pulsar NS200 और Yamaha MT 15 से होता है ।
Conclusion
मैं इस आर्टिकल के माध्यम से केटीएम ड्यूक 250 के बारे में फुल जानकारी दिया हूँ जिसे पढ़कर आप इस बाइक के बारे में पूरा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read This – KTM Duke 200 2024 Review: क्या खास बात है KTM duke 200 में जानिए पूरा डिटेल्स –
Also Read This – यामाहा को खदेड़ने आया है यह KTM Duke 390 ले जाइये मात्र 40,000 के डाउनपेमेंट पर-