price in india chief classic bs6 bike , आने वाला है लड़को के दिल में डंका बजाने के लिए इंडिया चीफ क्लासिक bs6 बाइक , इंजन की पावर सुन के हिल जायेंगे आप जल्द ही लॉन्च होगा 2024 में ।
india chief classic bs6 price –
india chief classic bs6 bike ka प्राइस अभी फिक्स नहीं किया गया है लेकिन इसका अनुमान लगाया जा रहा है की इस बाइक का प्राइस 21,30,000 रुपय हो सकता है , क्योकि अभी यह बाइक लॉन्च नहीं हुआ है , लेकिन अस्पेक्ट किया जा रहा है की यह बाइक अप्रेल 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है , जब भी यह बाइक लॉन्च होगा तो मै आपको इसका एक फिक्स सही प्राइस के बारे में बता दूंगा ।
india chief classic bs6 bike इंजन –
इस बाइक में इंजन टाइप की बात करे तो इसमें थंडर स्ट्रोक 111 के साथ आपको 1811cc का इंजन देखने को मिलेगा , इसमें आपको एयर कूल्ड सिस्टम और 2 सिलेंडर देखने को मिलेंगे , इस बाइक में पावर 85ps होता है जो 4500 आरपीएम पर अधिकतम शक्ति के साथ 150nm पर 2900 आरपीएम का पिकअप पावर जनरेट करता है ।
india chief classic bs6 bike फीचर –
इंडिया चीफ क्लासिक बाइक के फीचर के बारे में बात करे तो इसमें आपको वेट, मल्टी प्लेट क्लस्टर , एबीएस ड्यूल चैनल , ओडोमीटर , स्पीडोमीटर , फ्यूल इंडिकेटर , ट्रिपमीटर , टेक्नोमेटेर , लो बैटरी इंडिकेटर , इसके अलावा की लेस्स स्टार्ट , सिंगल सीट , और समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर इस बाइक में देखने को मिलेंगे ।
india chief classic bs6 bike चेसिस और सस्पेंशन –
इसके शाकप की बात करे तो सामने में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे में आपको सिंगल शाकप देखने को मिलेगा , और इस बाइक का बॉडी आपको क्रूजर बाइक की तरह देखने को मिलेगा और इस बाइक में आपको ग्राफिक्स कम देखने को मिलेगा ।
india chief classic bs6 bike संरचना और कैपेसिटी –
है तो दोस्तों india chief classic bs6 बाइक जो है ओ पेट्रोल में चलता है और इसका टंकी बहुत ही बड़ा है जिसमे 20.8 लीटर तेल आता है । अगर मै इसके संरचना की बात करू तो इसकी लम्बाई 2630mm , चौड़ाई 1000mm , ऊंचाई 1176mm , ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm , और इस बाइक का फुल वजन 572 किलोग्राम है ।
india chief classic bs6 bike इलेक्ट्रिकल्स –
इलेक्ट्रिकल्स की बात करे तो india chief classic bs6 बाइक में हेडलाइट ,. टेल लाइट , टर्न सिग्नल लैंम्प , लेद टेल लाइट , लो आयल इंडिकेटर , पायलट लैंम्प होता है ।
india chief classic bs6 bike टयर एंड ब्रेक्स -.
इस बाइक में आपको ट्यूबलेस टयर देखने को मिलेगा , ब्रेक्स की बात करे तो इसमें आपको डबल डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलेगा जो आगे – पीछे दोनों में होता है जो इस बाइक को इंस्टेंट कण्ट्रोल करने में आपकी मदद करता है ।
india chief classic bs6 bike कलर –
इस बाइक का कलर आपको 1 ही देखने को मिलेगा और ये 1 ही वैरिएंट में अभी उपलब्ध है । आने वाले समय में इसके बारे में मै और डिस्कस करूँगा ।
india chief classic bs6 bike rival-
इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में Harley davidson fat bob or BMWr 18 से होता है ।
यहाँ भी पढ़े – कावासाकी निंजा मचा रहा है भारतीय बाजार में तांडव बच कर कहा जाओगे –